बीएलओ व सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिया एक दिवसीय प्रशिक्षण

0
97

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ राहुल देव ने शुक्रवार को प्रोजेक्टर के माध्यम से बीएलओ व सेक्टर मजिस्ट्रेट को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में उपस्थित बीएलओ व सेक्टर मजिस्ट्रेट को मतदान केंद्र संचालन व मतदान केंद्र की आवश्यक तैयारी पर जानकारी दिया। बीडीओ ने पोलिंग बूथ के रखरखाव, पानी, बिजली, शौचालय, साफ-सफाई, सीसीटीवी के व्यवस्था की जानकारी विस्तृत रूप से भी दिया। साथ ही बीडीओ ने सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक किया। बैठक में उपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेट को बीडीओ ने पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्र तक ले जाने व मतदान समाप्त होने के बाद ईवीएम मशीन को सुरक्षित वज्रगृह तक पहुंचने से संबंधित जानकारी दिया। बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट उज्जवल सिंह, प्रमोद कुमार सिन्हा, पप्पू कुमार यादव समेत अन्य मौजूद थे।