यूएचएस मेदवाडीह के दो शिक्षकों का प्रतिनियोजन बच्चों व अभिभावकों ने की रद्द कराने की मांग

0
325

न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। कुंदा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय मेदवाडीह के पांच शिक्षक में दो शिक्षकों को प्रतिनियोजित विभाग द्वारा कर दिए जाने पर शनिवार को विद्यालय के छात्र-छत्राओं और अभिभावकों ने विद्यालय परिसर में जमकर विरोध जताया। लोगों ने मुखिया मनोज कुमार साहु को आवेदन देकर प्रतिनियोजित शिक्षक का प्रतिनियोजन रद्द करते हुए पुनः विद्यालय में पदस्थापन की मांग की है। प्रतिनियोजित हो जाने से छात्र-छत्राओं व अभिभावकों ने विभाग के प्रति नाराजगी जताया है। छात्रों ने कहा है कि विद्यालय में एक से दसवीं कक्षा तक में करीब 315 बच्चे नामांकित है, इस विद्यालय में सिंदरी, दारी, इचातु, खुट बलिया, तैयाकरम, नवादा, सलगी, बरहे, मोहनपुर समेत अन्य गांव के बच्चें पढ़ने आते है। विद्यालय में विषयवार शिक्षक की कमी होने के बाद भी यहाँ के एक शिक्षक अमित कुमार को गीता आश्रम चतरा व विकास कुमार को अन्य विद्यालय में प्रतिनियोजित कर दिया गया, जिसके वजह से विद्यालय में गणित, विज्ञान व हिंदी की पढ़ाई बाधित हो रही है। अभिभावकों ने विद्यालय के दोनों प्रतिनियोजित शिक्षक को पुनः विद्यालय में योगदान दिलाने की मांग किया ऐसा नही करने पर हम सभी प्रखंड कार्यालय से समाहरणालय तक धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। वही मुखिया मनोज कुमार साहू ने छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा है की आप सबों की समस्या को देखते हुए समाधान करने का प्रयास हर संभव किया जाएगा।