2 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, एक नाबालिग भी निरुद्ध

0
283

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। पुलिस ने गिद्धौर थाना गेट के समीप एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान 2 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। तस्कर के साथ नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है। उपरोक्त जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि एंटी क्राइम वाहन चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार दो व्यक्ति गेट के समीप से पुलिस को देख वापस मोड़ कर भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस बल के द्वारा दौड़कर पकड़ा गया। संदेह होने की स्थिति में तलाशी में तस्कर एहतेशाम जफर पिता जफर खान हजारीबाग जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत चिश्तिया मुहल्ला निवासी के जींस पैंट के दाहिने पैकेट से एक कागज के पुड़िया में करीब 2 ग्राम ब्राउन शुगर, एक स्क्रीन टच मोबाइल बरामद किया गया। साथ में एक नाबालिग को भी निरुद्ध कर जेजेबी में प्रस्तुत करने के बाद बाल सुधार गृह भेजा गया। इस दौरान स्कूटी को भी जब्त कर लिया गया है। इस बाबत गिद्धौर थाना में एनडीपीएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर को जेल भेज दिया गया। अभियान में सहायक अवर निरीक्षक रंजय कुमार सिंह समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।