भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव ने डोर-टू-डोर पहुंच 400 पार के लिए कमल का बटन दबाने का किया निवेदन

0
107

झारखण्ड/गुमला: जैसे जैसे लोकसभा चुनाव के विभिन्न चरणों के लिए वोटिंग आगे बढ़ रही है, लोकसभा चुनाव प्रचार की सरगर्मियां भी तेजी पकड़ रही हैं. इसी कड़ी में लोहरदगा लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी समीर उरांव भी धुआंधार चुनाव प्रचार जुटे हैं. समीर उरांव ने सिसई विधानसभा क्षेत्र के बसिया प्रखंड में जनसंपर्क अभियान चलाया. पीएम मोदी के निर्देशों के अनुसार ऑन ग्राउंड रहकर हमेशा जनता की सेवा में लगे रहने वाले समीर उरांव ने इस दौरान बसिया ब्लॉक के कई गांवों में जा जाकर लोगों से मुलाकात की और लोकसभा चुनाव के दौरान अपने लिए समर्थन मांगा.कमल फूल उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अगर गांव समाज और देश की तकदीर और तस्वीर बदलनी है तो बीजेपी को वोट देकर पीएम मोदी के संकल्प अबकी बार 400 पार को साकार करें. वहीं आखरी चरण में भाजपा अपने वोटरों-लाभुकों को जनसंपर्क,समाज के वरिष्ठम सामाजिक जनसंपर्क अभियान के तहत पथसभाओं के माध्यम से जिले में मंडल के सभी शक्तिकेन्द्रों में कार्यक्रम आयोजन कर वोटरों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है। जहाँ जिले के सभी शक्तिकेन्द्रों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कोहिपाठ, बेलगड़ा, अरंगी, खभिया कुंबाटोली, आदर, कुगांव, शिवनाथपुर, भुरसो, बॉन्डों, लरंगो, निसारी, असनी, जिलंगा, ओलमुंडा, मुरकुंडा, गोंगरा टोली व अन्य शक्तिकेन्द्रों में पथ सभा किया गया। गुमला मण्डल में 36 शक्तिकेन्द्रों में से असनी-खोरा शक्तिकेन्द्रों में जिलाध्यक्ष शिवप्रसाद साहु जी उपस्थित हुए। पथसभा के माध्यम से अबकी बार 400 पार का नारा बुलंद किया। जहाँ कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व राज्यसभा सासद अजय मारू, पूर्व विधायक शिव शंकर उरांव, मिसिर कुजूर, मनोहर बड़ाईक,श्री चंद प्रजापति, विनोद कुमार, गजाधर सिंह, भूपन साहू, अनूप चंद्र अधिकारी, विजय मिश्रा, गायत्री देवी, सोनामणि उरांव, अमरमणि उरांव, देवेंद्र लाल उरांव रामावतार भगत, मनोहर बड़ाईक, छोटेलाल भगत, अजित मणि पाठक, श्याम किशोर पाठक, विपिन बिहारी सिंह, रामावतार भगत, तिम्बू उराव, संदीप प्रसाद, राहुल बड़ाइक, राम साहु, सूरज कुमार साहू, जगत ठाकुर, बिल्टू लोहरा, दिलेश्वर भगत, बिंदेश्वर साहू, लक्ष्मी नारायण यादव, विजय सिंह पिंटू, अरुणंजय सिंह, केदार साहू, योगेंद्र सिंह, दिलीप बड़ाईक, गौरी किंडो, संतोष पंडा, दिनेश्वर प्रसाद,पप्पू गुप्ता, रामनंदन साहू गोपाल गोप, बच्चन चौरसिया, सुमित महली, विजय सिंह पिंटू, प्रतिमा देवी, गोपाल केसरी, राहुल बड़ाईक, मनमोहन सिंह, लालो देवी समेत सभी बूथ अध्यक्ष पन्ना प्रमुख मुख्य रूप से सभा में उपस्थित हुए। वहीं सामाजिक संपर्क अभियान के तहत संयोजक श्यामसुंदर साहु पूर्व बीस सुत्री उपाध्यक्ष हीरा साहू, शिवनारायण साहू समेत नेताओं ने पुसो मंडल के शक्तिकेन्द्रों में मोदी जी के विजय संकल्प को दोहराया।