झारखण्ड/गुमला – आज बुधवार को वन विभाग परिषद में में झारखंड राज्य राजपत्रित कर्मचारी महासंघ गुमला बैनर तले अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर कर्मचारी शाहिद नेताओं को पुष्पांजलि अर्पित किया गया, साथ ही राज्य महासचिव के सुदेश कुमार की आकाश में निधन पर 2 मिनट का मौन रखा गया. इस अवसर पर महासंघ के जिला सचिव भूषण कुमार ने कहा कि आज सरकारी कर्मचारी एवं अनुबंध कर्मचारी का धड़ल्ले से शोषण किया जा रहा है श्री कुमार ने कहा कि उन्हें मिलने वाला आपसे वंचित किया जा रहा है कर्मचारी नेता कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 18 महीने का भाई भट्ट रोका गया है.
जिला सचिव श्री कुमार ने कहा कि सभी अनुबंध कर्मचारियों को सरकारी नौकरी देने की मांग रखा
इस अवसर पर कर्मचारियों ने संकल्प लिया कि लोकसभा चुनाव 2024 में निर्भीक होकर मतदान करें एवं लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें.
इस अवसर पर कई विभाग के कर्मचारियों ने विभागीय समस्या को रखा साथ ही अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को बेवजह में प्रताड़ित करने की बात कही ईश्वर महासंघ ने निर्णय लिया कि लोकसभा चुनाव के बाद कर्मचारी विरोधी अधिकारियों के विरोध में जोरदार आंदोलन किया जाएगा.इस अवसर पर रामनरेश सिंह,आशीष कुमार भगत, मनोरंजन कुमार, गंगासागर ठाकुर, विकास शर्मा, रोशन एक्का, मंजूषा लकड़ा,गोपाल उरांव, राहुल पीटर, रमेश कुजूर, ममता कुजूर, रूपा कुमारी, अगथा कुल्लू, सुनीता कुमारी, सुशीला कुमारी,अनूप नंद, राजेश्वरी रानी, दिलीप प्रसाद,राजेश कुमार, सभापति यादव,सोनू लोहार, नेहरू महतो, विष्णु कल्याण,रमेश कुजूर, ललन कुमार शाह, प्रकाश कुमार, बिंदु भूषण सिंह, अर्जुन तिर्की, आसन इंद्रावर,कलिंदर साहू सहित बड़ी संख्या में लोक उपस्थित थे.इस अवसर पर कर्मचारियों ने कर्मचारी अत्याचार और शोषण के खिलाफ संकल्प लिया
*झारखण्ड राज्य राजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया*
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








