न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। लोकसभा चुनाव के लेकर चतरा एसपी विकास कुमार पांडेय के दिशा निर्देश पर पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती व अति नक्सल प्रभावित मेराल के विभिन्न बूथों का निरीक्षण बीडीओ राहुल देव व थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने संयुक्त रूप किया। पदाधिकारियों ने पैदल मार्च कर मेराल पंचायत के विभिन्न बूथों का निरीक्षण करने के दौरान लोगों को निर्भीक होकर मतदान करने के साथ शतप्रतिशत वोट करने की अपील की। इसके अलावा पंचायत सिंघानी के बूथों का भी निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं व संसाधनों की जानकारी लेने के साथ संबंधितों आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि थाना के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन तैयार है। लोग निर्भिक होकर 20 मई को मतदान करें। साथ में एसआई अरविंद रविदास, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान, पुलिस कर्मी संजय रवि दास आदि शामिल थे।
बीडीओ व थाना प्रभारी ने अति नक्सल प्रभावित मेराल के विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








