WhatsApp Group
Join Now
न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जबडा में संचालित आश्रम आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा 2024 में शत प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। विद्यालय में कुल 32 छात्राएं मैट्रिक की परीक्षा में बैठी थीं। जिसमें सभी 32 छात्राएं प्रथम श्रेणी से पास हुई। पूजा कुमारी 88.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया,

तो सोनिया मुर्मू 88.20 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय स्थान व पार्वती मुर्मू ने 87.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य जामवंती मिश्रा ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बच्चों की सफलता में विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का यह अहम योगदान रहा है।








