WhatsApp Group
Join Now
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के बांय मोड़ के समीप शनिवार को अनियंत्रित कोल वाहन ने पीछे से बाइक चालक जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई व चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों से सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचकर कोल वाहन को कटकमसांडी से जब्त कर थाना ले आया है। जबकि घायल चालक को थाना प्रभारी अपने सरकारी वाहन से इलाज के लिए भेज दिया। हालांकि बलबल से एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए भेजा गया। घायल बाइक चालक कटकमसांडी निवासी मुकेश कुमार राणा हैं। बताया जाता है कि मुकेश अपने किसी रिश्तेदार के घर से कटकमसांडी घर वापस लौट रहा था। इसी क्रम में बांय मोड़ के समीप अनियंत्रित हाइवा ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।








