झारखण्ड/गुमला -गुमला में हर्षोल्लास से मंगलवारी जुलूस निकाला गया बच्चा-बच्चा श्री राम का जय-जय बजरंग बली राम भक्त हनुमान की जय की जयकार के साथ परंपरागत तरीके से केंद्रीय महावीर मंडल सह रामनवमी जुलूस समिति के नेतृत्व में आज रात्रि समय विभिन्न पूजा अखाड़ों के द्वारा मंगलवारी जुलूस में शामिल हुए रामभक्तो ने अस्त्र-शस्त्र का संचालन के साथ ही गाजे-बाजे के साथ शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए रामनवमी पर्व के पहले मंगलवारी जुलूस एवं अष्टमी जूलूस निकाल कर नवमी को रामनवमी जुलूस निकाला जाएगा इस मौके पर केंद्रीय महावीर मंडल सह रामनवमी जुलूस संचालन समिति के अध्यक्ष शशि प्रिया बंटी सहित रविन्द्र सिंह, निर्मल गोयल, पुरोहित हरिशंकर त्रिपाठी अरूण केसरी, आदि मंगलवारी जुलूस का संचालन कर रहे थे वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस टीम भी मौके पर तैनात किए गए थे।
गुमला में हर्षोल्लास से मंगलवारी जुलूस निकाला गया जय श्री राम बच्चा-बच्चा राम का रामभक्त हनुमान जी की जयकार के साथ पूजा अखाड़ों द्वारा अस्त्र-शस्त्र का संचालन किया गया*
By
Ajay Sharma
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








