चौपारण में गौ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, मवेशियों से लदे 2 पिकअप वाहन जब्त, 47 हजार बरामद, छह गिरफ्तार

Munna
By Munna
4 Min Read
WhatsApp Group Join Now

न्यूज़ स्केल ब्यूरो आशीष यादव

चौपारण थाना प्रभारी के द्वारा हर दिन अवैध कार्यों पर कार्रवाई से तस्करों-माफियाओं का पसीना आने लगा है,आप सभी देख सकते है की किस तरह से क्रूरता पूर्वक पशुधन को बंगाल भेजा जा रहा था,क्या लोगों का जमीर मर चुका है,इस तरह का फोटो देख कर लगता है जैसे लोगों के अंदर इंसानियत एवं मानवता खत्म हो चुका है।और सबसे बड़ी बात यह है की इस तरह के कार्रवाई से लोगों को थाना प्रभारी दीपक सिंह का हौसला बढ़ाना चाहिए.चौपारण थाना को पहली बार दबंग दरोगा मिला है

चौपारण : गौ तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि रात में गुप्त सूचना मिली कि ग्राम चय से दो पिकअप वाहन में अवैध रूप से मवेशियों को लादकर कालाबाजारी के लिए बंगाल ले जाने की तैयारी की जा रही है. इस सूचना पर दीपक कुमार सिंह ने एक छापेमारी दल का गठन किया, जिसमें श्री सिंह के अलावा चौपारण थाना में पदस्थापित पुअनि निलेश कुमार रंजन और पुअनि रतन टुड्डू तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. प्राप्त सूचना के आलोक में गठित छापेमारी दल के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए चतरा मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान सूचना के अनुसार दो पिकअप वाहन क्रमश: 1. पंजीयन संख्या – JH-02AU- 8613 एवं 2. पिकअप वाहन पंजीयन संख्या JH-02Y-2398 को अवैध रूप से गौवंशीय पशुओं को लोड कर तस्करी हेतु ले जाने के क्रम में पकड़ा गया।

जांच के दौरान दोनों छोटे वाहनों में कुल 14 गोवंशीय मवेशी भरे हुए पाए गए। जिसमे गाय-04, बैल-06 एवं बछड़ा-बछड़ी-04 कुल-14 थे। इस कार्रवाई के दौरान तस्करी के लिए मवेशियों को ले जा रहे 06 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से तलाशी के दौरान कुल 47,840/- (सैंतालिस हजार आठ सौ चालिस) रुपये नकद व 05 स्मार्ट फोन एवं 01 की-पेड फोन बरामद किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता शहजाद अली उम्र करीब 40 वर्ष पिता-मंजूर अली सा०-चक्रसार थाना चौपारण, सद्दाम हुसैन उम्र करीब 31 वर्ष पिता-ताहिर हुसैन सा०-चयकला थाना चौपारण, संजर हुसैन उम्र करीब 33 वर्ष पिता जाहिद हुसैन सा०-चयकला थाना चौपारण, मो० सबा अख्तर उम्र करीब 30 वर्ष पिता मो० बाबुजान सा०-चयखुर्द थाना-चौपारण, अहद अली उम्र लगभग 21 वर्ष पिता असलम अली निवासी चयकला चौपारण और तकीउद्दीन उम्र करीब 31 वर्ष पिता नसीब अहमद सा०-चयखुर्द सभी जिला-हजारीबाग गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में पता चला कि बरामद मवेशियों को तस्करी के लिए बंगाल ले जाया जा रहा था. इसके अलावा गिरफ्तार तस्करों ने इस गौ तस्करी में ग्राम चाय के गुड्डु व्यापारी, सबलु, दुलारे एवं अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जानकारी दी है, जिनके विरुद्ध सत्यापन के बाद कानूनी कार्रवाई की जायेगी. छापामारी दल में पु०अ०नि० दीपक कुमार सिंह थाना प्रभारी चौपारण थाना, पु०अ०नि० निलेश कुमार रंजन चौपारण थाना, पु०अ०नि० रतन टुड्डू चौपारण थाना और चौपारण थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *