झारखण्ड/गुमला -विशुनपुर विधानसभा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के चपका बगीचा में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान बूथ स्तर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को ईमानदारी पूर्वक मेहनत करने पर चर्चा किया गया। इस दौरान लोकसभा प्रत्याशी समीर उरांव ने कहा लगातार तीन बार से भाजपा की जीत इस लोकसभा क्षेत्र से हुई है क्षेत्र की जनता का भाजपा के प्रति काफी झुकाव है। यशस्वी प्रधानमंत्री ने जन-जन के लिए कल्याणकारी कार्य किए हैं अभी हम सभी का कर्तव्य है कि उनके हाथों को मजबूत करें। उन्होंने बूथ।स्तर पर ए, बी व सी श्रेणी में बांट कर बताया जिस बूथ में हम बी व सी श्रेणी में है उस बूथ पर अधिक से अधिक मेहनत करने की बात कही। वहीं ए श्रेणी के बूथ पर और बेहतर करने की बात कही। अबकी बार 400 पर के नारा को हम सभी को मिलकर हासिल करना है और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को और मजबूत करना है। इस मौके पर मुख्य रूप से लोहरदगा लोकसभा प्रभारी मनोज कुमार सिंह, यशवंत सिंह, भूपन साहू, समीर उरांव, पूर्व विधायक रमेश उरांव, भिखारी भगत, अशोक उरांव, तेम्बू उरांव, श्यामकिशोर पाठक कौशल किशोर सिंह, आशीष सोनी, गोपाल गोप, केदार साहू, रामावतार भगत सहीत कई लोग मौजूद थे।
*बिशुनपुर विधानसभा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव ने कार्यकर्ताओं को उनकी अहमियत बताते हुए हौसला अफजाई की*
By
Ajay Sharma
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








