न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के कारोबार एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान चलाई जा रही है। इसी क्रम में उत्पाद अधीक्षक के पर्यवेक्षण में जोरी, मयूरहंड एवं इटखोरी थाना क्षेत्रों में शराब के अवैध कारोबार के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी के दौरान जोरी थाना अंतर्गत कटैया से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया रॉयल जेनरल विस्की का 375 एमएल का 48 बोतल, इंपीरियल ब्लू विस्की का 750 एमएल का 36 बोतल, मैकडॉवेल नंबर 1 विस्की का 375 एमएल का 72 बोतल, एसी ब्लैक विस्की का 180 एमएल का 48 बोतल, रॉयल स्टेग विस्की का 375 एमएल का 48 बोतल और किंगफिशर बीयर का 650 एमएल का 12 बोतल बरामद हुआ। साथ हीं इटखोरी एवं मयूरहंड थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर छापामारी में 160 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब भी जब्त किया गया तथा करीब 2800 किलोग्राम से अधिक चुलाई योग्य जावा महुआ को विनष्ट किया गया। बरामद अवैध पदार्थ का कुल बाजार मूल्य 2 लाख रुपए से अधिक है और संलिप्त आरोपीयों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया जा रहा है। उत्पाद अधीक्षक ने आगे बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने से लेकर अब तक जिले में लगातार अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान जारी रहेगा।
अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध चला छापामारी अभियान, भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब, महुवा शराब के साथ निर्माण में प्रयुक्त बर्तन जब्त
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








