न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। रामनवमी महापर्व को लेकर गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित ठाकुरबाडी परिसर में रविवार को विभिन्न अखाड़ों के सदस्यों के साथ ग्रामीणों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता वयोवृद्ध समाजसेवी काशीराम दांगी व संचालन मनोज कुमार कुशवाहा ने किया। बैठक में गिद्धौर रामनवमी महासमिति का गठन सर्वसम्मति से करते हुए कपिल कुमार को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। कमेटी गठन के पश्चात उपस्थित ग्रामीणों ने अध्यक्ष सहित अन्य सदस्य को भगवा गमछा देकर स्वागत किया। नव चयनित अध्यक्ष ने कहा कि इस बार की रामनवमी पूरे उत्साह व भव्य तरीके से मनाया जाएगा। रामनवमी मेला स्थल से मुख्य चौक तक लाइट की व्यवस्था की जाएगी। जबकि दो किलोमीटर तक भगवा ध्वज व पताका से सजाया जाएगा। बैठक में मुखिया निर्मला देवी, निरंजन दांगी, कविंद्र दांगी, लखन दांगी, विकास कुमार, मुकुटधारी दांगी, प्रयाग महतो सहित कई उपस्थित थे।
कपिल कुमार बने रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








