झारखण्ड/गुमला: आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित आज शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में शैडो क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क की सुविधा अच्छादित करने एवं पोस्टल बैलेट पेपर से चुनाव प्रक्रिया किए जाने आदि से संबंधित विषयों पर विशेष बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से अपर समाहर्ता गुमला, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित विभिन्न मोबाइल नेटवर्क के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें।
मोबाइल नेटवर्क व शैडो एरिया के संबंध में समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी वैसे चिन्हित शैडो एरिया जहां नेटवर्क कनेक्टिविटी स्लो है वैसे चिन्हित स्थानों में नेटवर्क की सुविधा को दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित मोबाइल नेटवर्क कंपनी के प्रतिनिधि को दिया । उन्होंने कहा कि चुनाव के दरमियान सभी शैडो एरिया में अच्छी नेटवर्क की सुविधा होनी चाहिए ताकि चुनावी कार्यों में बाधा न हो सके।
लोकसभा आम चुनाव, 2024 में समावेशी मतदान करते हुए शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान को लेकर उपायुक्त ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से होने वाले मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी से सभी को अवगत कराया। साथ ही एसेंशियल सर्विसेज श्रेणी में आने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मियों का मतदान लोकसभा आम निर्वाचन के दौरान सुनिश्चित कराने को लेकर सभी अधिकारियों एवं कार्यालय प्रधानों को संबंधित आवश्यक प्रक्रिया से अवगत कराया। एसेंशियल सर्विसेज श्रेणी में आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची पोस्टल बैलेट कोषांग को तय समय अनुसार उपलब्ध करने की बात कही। एसेंशियल सर्विसेज श्रेणी में विद्युत, बीएसएनएल, रेलवे, डाक, दूरदर्शन, प्रसार भारती, दूध, स्वास्थ्य, खाद्य, वायु, राष्ट्रीय राजपथ, अग्नि, यातायात, एंबुलेंस सेवा व मीडिया शामिल है।उन्होंने जानकारी दी कि रिटर्निंग अधिकारी द्वारा फॉर्म 12 डी जारी किया जाएगा, जिसमें आवश्यक जानकारी भरकर डाक मतपत्र शाखा में जमा किया जाएगा। उस आधार पर पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए पात्र हो पाएंगे। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।








