WhatsApp Group
Join Now
लोहरदगा – कुडू: प्रखंड के टिको बंडा टोली निवासी सीताराम मुंडा के पिता सोहराय मुंडा का उनके पैतृक आवास टिको बंडा टोली में आकस्मिक निधन हो गया. सूचना के बाद लोहरदगा जिला आदिवासी छात्र संघ अध्यक्ष अवधेश उरांव उनके आवास पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त किया. अवधेश उरांव ने कहा कि स्वर्गीय सोहराय मुंडा का निधन समाज के लिए लिए अपुरणीय क्षति है, दुःख के इस घड़ी में आदिवासी समाज इस परिवार के साथ है. स्वर्गीय सोहराय मुंडा के अंतिम संस्कार यात्रा में लोहरदगा जिला आदिवासी छात्र संघ अध्यक्ष अवधेश उरांव,सीताराम मुंडा ,पवन मुंडा, विनोद भगत, हरीनाथ मुंडा, विजय मुंडा, पुरन मुंडा, दशरथ मुंडा, सुकरा मुंडा, सोमरा मुंडा, मनोज सिंह, उमेश ठाकुर, राममोहन साहू, रामनाथ महली, रविंद्र उरांव, बना उरांव, संजय उरांव , एतवा उरांव तथा अन्य शामिल थे।








