झारखण्ड/गुमला -गुमला जिला और स्पोर्ट्स अकादमी के लिए सुनहरा माहौल है स्पोर्ट्स अकादमी गुमला के जन्मदाता एव निदेशक सैयद जुन्नू रैन जी ने कहा यह गुमला जिला के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है लगातार गुमला जिला से दो खिलाड़ी को राष्ट्रीय स्तर पर रेफरी के लिए चयन का अवसर मिला है इसी अवसर में 52वी सीनियर पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप में लक्ष्मण नगर के विक्रम राज ठाकुर का चयन हुआ है जो 31 मार्च से 4 अप्रैल तक बिहार के बेगुसराय में आयोजित होगी जिसमे रेफरी की भूमिका निभायेंगे वही जुन्नू रैन द्वारा बताया गया की ज्ञात हो गुमला के तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर इससे पहले विध्यांचल नगर निवासी दीपक कुमार भी हैंडबॉल फेडरेशन इंडिया में रेफरी की भूमिका निभाई और बेहतर प्रदर्शन किया वही 45वी जूनियर में खिलाड़ी के रूप में संतोष उरांव को भी बेहतर प्रदर्शन करने पर गुमला जिला में सभी ने स्वागत किया साथ ही झारखंड पूरे प्रतियोगिता में सातवा स्थान पर रही वही झारखंड हैंडबॉल फेडरेशन के सचिव साथ ही भारतीय हैंडबॉल के टेक्निकल कमिटी के माननीय खुरसिद खान ने इस मौके पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की साथ ही गुमला जिला में स्टेट हैंडबॉल टूर्नामेंट कराने की बात कही इस अवसर में स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक और झारखंड हैंडबॉल फेडरेशन के सह सचिव द्वारा टावर चौक से मिठाई खिला कर माला पहना कर रवाना किया गया मैके पर हफिजुर रहमान द्वारा बेहतर प्रदर्शन कर और गुमला जिला का मान बढ़ाने को कहा मौके में मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग के फहिमा अकैडमी के निदेशक भी मौजूद थे साथ ही रवाना करने में सीनियर खिलाड़ी दीपक कुमार , अनीश साहू , रवि गुप्ता , अरीब आब्दीन, संतोष , शशांक, आलोक , हर्षिकेश मौजूद थे।
*स्पोर्ट्स अकादमी से राष्ट्रीय हैंडबॉल रेफरी के लिए चयन*
By
Ajay Sharma
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








