न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र के पदुमपुर में शुक्रवार सुबह भूमि विवाद संबंधित मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुड़दंगियों द्वारा हाथापाई करने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी देते हुवे सीओ राजेन्द्र दास ने बताया कि जिला परिषद मद से रैयती जमीन पर बाजबरन कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर बाउंड्री वॉल निर्माण कराने का प्रयास किया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस के साथ घटनास्थल में समझाने बुझाने के लिए पहुंचे थे, इसी दौरान अज्ञात लोगों ने गालियां देते हुवे सभी के साथ हाथापाई करने लगे। वहीं मामले में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि पुलिस कर्मियों पर हमला के दौरान उन्हें भी चोटें आई है। पुलिस बल ने सूझबूझ व हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को नियंत्रित किया। आगे कहा कि घटना के पीछे बाउंड्री वॉल निर्माण कराने वाले ठेकेदार किशोर रजक की संदिग्ध भूमिका है। मामले की गंभीरता से पड़ताल की जाएगी। फिलहाल ठेकेदार को प्रमुख नामजद अभियुक्त बनाते हुवे 70-80 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
भूमि विवाद निपटारा के लिए पहुंचे अधिकारियों पर हमला, सीओ ने दर्ज कराई प्राथमिकी
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








