दिव्यांगजनों के लिये सुगम एवं समावेशी मतदान हेतु प्रखंड स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, डीएसडब्ल्यूओ ने ने दिव्यांग मतदाताओं को दिलाया शपथ

newsscale
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

न्यूज स्केल संवाददात
चतरा/सिमरिया। स्वीप कार्यक्रम के तहत दिव्यांग ब्रांड एंबेसडर कवि सुचित कुमार वियोगी एवं प्रकाश गंझू के द्वारा प्रखंड स्तरीय दिव्यांग मतदाताओं का जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सिमरिया प्रखंड में किया गया। जिसमें सैकड़ो दिव्यांग जनों ने भाग लिया और मतदान करने की शपथ ली। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रेनू रवि ने कहा कि आसन्न लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर सभी पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) मतदाताओं को सभी आवश्यक जरुरी सुविधा मिलें यह सुनिश्चित किया जा रहा है एवं इस बार प्रत्येक मतदान केंद्र पर जन सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। जिसमें दिव्यांग, गर्भवती माताओं एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए हरेक मतदान केंद्र पर पर रैंप, शेड, पेयजल, शौचालय एवं अलग से कतार की व्यवस्था रहेगी। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सिमरिया रीना साहू ने बताया कि मतदान केंद्र में बूथ वॉलिंटियर मतदाताओं के सुविधा के लिए उपस्थित रहेंगे। मतदान के लिए तीन लाइन बनेगी जिसमें पुरुष, महिला का रहेगा, जिसमें दिव्यांग एवं 85 के उपर के मतदाता हेतू अलग से लाइन रहेंगे। जिससे दिव्यांग व 85 से उपर के मतदाता अपना मतदान कमसे कम समय में कर पाएंगे। दिव्यांग ब्रांड एंबेसडर कवि श्री वियोगी द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के सक्षम ऐप का उपयोग कर दिव्यांग मतदाता अपने लिए व्हील चेयर की व्यवस्था कर सकेंगे। मतदान के दिन इन मतदाताओं के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए फ्री पास की सुविधा रखी जानी है, जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट उपलब्ध नहीं रहेगा वहां इनके लिए मतदान केन्द्र तक आने जाने के लिए निजी वाहन भी भाड़े पर रखे जाएंगे। इसके साथ जो वाहन से भी मतदान केंद्र पर आने में असक्षम हैं उनके लिए घर पर ही मताधिकार के प्रयोग की व्यवस्था की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *