न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगडा(चतरा)। पत्थलगड़ा थाना परिसर में रंगों के पर्व होली को लेकर गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने किया। इस दौरान उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने होली शांति व शोहार्द पूर्वक मानने को लेकर अपने-अपने विचार रखे। इस बैठक में आगामी अप्रैल से प्रारंभ होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर लागू आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए होली पर्व मनाने की अपील भी की गई। थाना प्रभारी श्री चौधरी ने कहा की होली पर्व के दौरान अशांति फैलाने वालों पर पुलिस की कड़ी निगाह रहेगी। मौके पर जिप सदस्य रामसेवक दांगी, सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार रविदास, विजय कुमार, मुखिया संदीप कुमार सुमन, पूर्व मुखिया वासुदेव तिवारी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सतीश दांगी, हिन्दू जागरण मंच जिलाध्यक्ष आशीष दांगी, बीस सूत्री अध्यक्ष विकास यादव, मौलाना मुश्ताक, मो. सलीम, मो. अनवर समेत दोनों समुदाय के कई लोग उपस्थित थे।
शांति समिति की पत्थलगड़ा में हुई बैठक
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








