11 हजार लाइन की चपेट में आने से लाइनमैन की दर्दनाक मौत

newsscale
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र के खैल्हा में गुरुवार को बिजली तार मरम्मत के लिए 11 हजार पोल पर चढ़े लाइनमैन की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कटाही मिश्रोल निवासी 30 वर्षीय चिंतामन महतो पिता बालदेव महतो पिछले 8 वर्षों से ठेकेदार के अधीन रहकर लाइनमैन का कार्य करता था। घटना को लेकर खैल्हा निवासी पारा शिक्षक संतोष महतो ने बताया कि पिछले एक माह से बिजली की समस्या से परेशान ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग से लिखित शिकायत की गई थी। जिसके आलोक में गुरुवार देर शाम लगभग 4 बजे मेंटनेंस के लिए लाइनमैन युवक बिजली पोल पर चढ़ने के बाद 11 हजार वोल्ट के चपेट में आने से तार में लटक गया। आनन-फानन में ग्रामीण युवक को पोल से उतार दिया। घर का एकमात्र कमाऊ की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लोग संवेदक व विभागीय कर्मियों पर साजिश व लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगा रहे हैं। मामले में पूछे जाने पर चतरा निवासी संवेदक रविंद्र सिंह ने अपने उपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया। कहा कि बिजली मेंटनेंस का काम टंडवा में कराया जा रहा है। उक्त घटना की उन्हें जानकारी नहीं है। दूसरी ओर विस्तृत जानकारी लेने हेतु बिजली विभाग के जेई अनिल कुमार से संपर्क साधने के प्रयास के बावजूद उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। फिलहाल लाइनमैन के फोन से सुराग निकलने के कयास लगाए जा रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *