न्यूज स्केल संवाददात
चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर मीडिया सर्टीफिकेशन मोनिटरिंग कमिटी की बैइक हुई। जिसमें सर्वप्रथम निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सर्वसम्मति से प्रिंट मीडिया से नौशाद आलम को कमिटी का सदस्य बनाया गया। उसके बाद उपस्थित पत्रकारों को कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। साथ ही कमिटी के लोगों को लोकसभा निर्वाचन 2024 में सक्रिय भूमिका निभाने को कहा गया। सोशल मीडिया, न्यूज़ पेपर एवं टीवी चौनल एवं अन्य प्रचार के माध्यमों पर पैनी नजर बनाए रखने को कहा गया। जिससे आदर्श अचार संहिता का समुचित पालन हो सके। बैठक में पुलिस अधीक्षक विकास पांडेय, उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चतरा सुरेंद्र उरांव, इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट के पत्रकार समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।
लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर एमसीएमसी कमिटी की हुई बैठक, पत्रकार नौशाद आलम बने सदस्य
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








