WhatsApp Group
Join Now
न्यूज स्केल संवाददात
चतरा/गिद्धौर। जिला मुख्यालय के अलावे विभिन्न प्रखंडों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर रविवार को शांतिपूर्ण माहोल में कदाचारमुक्त परीक्षा संपन हो गया। वहीं गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में संचालित प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय एवं मिडिल स्कूल में जेपीएससी परीक्षा केंद्र बनाया गया। दोनों केन्द्रों में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई। मिली जानकारी के अनुसार प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय में कुल 336 छात्रों का नाम था। जिसमें 237 उपस्थित एवं 99 अनुउपस्थित रहे। वही मिडिल स्कूल में 168 का नाम था। जिसमें 111 उपस्थित हुए एवं 57 अनु उपस्थित रहे।








