न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हेलीकॉप्टर से इटखोरी माता भद्रकाली मंदिर स्थित महोत्सव स्थल पहुंचे। उसके बाद राजनाथ सिंह मां भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना की। रक्षा मंत्री ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। पूजा के उपरांत रक्षा मंत्री को आशीर्वाद स्वरुप माता का चुनरी भेंट की। उन्होंने सहस्त्र शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इसके अलावे रक्षा मंत्री ने भद्रकाली मंदिर परिसर में रुद्राक्ष का पौधा रोपण भारतीय जनता पार्टी बूथ सम्मेलन कार्यक्रम से पहले जिला प्रशासन ने रक्षा मंत्री के हाथों मंदिर परिसर में रुद्राक्ष का पौधारोपण करवाया। रक्षा मंत्री के अलावा चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह, सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास तथा अन्य अतिथियों ने भी मंदिर परिसर में पौधारोपण किया।
नोट फोटोः- माता भद्रकाली मंदिर में पूजा करते रक्षा मंत्री
चप्पा चप्पा पर पुलिस प्रशासन को किया गया था तैनात
इटखोरी(चतरा)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आगमन को लेकर चापे-चापे पर पुलिस प्रशासन को तैनात किया गया था। खुद जिले के डीसी रमेश घोलत व पुलिस कप्तान विकास कुमार पांडेय समेत अन्य पदाधिकारी मोर्चा संभाले हुए थे।








