WhatsApp Group
Join Now
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। मनरेगा लोकपाल संध्या प्रधान गुरुवार को गिद्धौर प्रखंड के मंझगांवां पंचायत पहुंची। इ दौरानं उन्होंने मनररेगा की कई योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। आम बागवानी, डोभा निर्माण व मनरेगा से बने विभिन्न शेड का निरीक्षण और कई जगहों पर बागवानी की साफ-सफाई का निर्देश दिया। साथ ही गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने की जवाबदेही रोजगार सेवक को दी। उन्होंने पारदर्शी तरीके से कार्य करने की बात कही। मौके पर मुखिया, पंचायत सचिव दिगम्बर पांडेय, रोजगार सेवक सतेंद्र कुमार वर्मा आदि मौजूद थे।








