चतरा प्रेस क्लब के चुनाव को लेकर नामांकन प्रारंभ, पहले दिन कार्यकारिणी सदस्य के लिए रणधीर सिंह ने किया नामांकन

newsscale
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिले में पहली बार प्रेस कल्ब का चुनाव होेने जा रहा है। जिसकी शुरुवात नामांकन प्रपत्र के बिक्री व नामांकन के साथ 14 मार्च से प्रारंभ हो गई है। 16 मार्च तक नामांकन प्रपत्रों की बिक्री व जमा आईपीआरडी कार्यालय परिसर चतरा में सुबह 11 बजे से शाम 03 बजे तक होगी। इसके साथ ही वर्ष 2024-26 के मतदान के लिए मतदाता सूचि का भी प्रकाशन कर दिया गया है। मतदाता सूची में शामिल 156 मानित सदस्य में से निर्वाची पदाधिकारी प्रवीण कुमार रस्तोगी एवं स्वंत्रत समिति के तीन सदस्यों में चन्द्रेश शर्मा, जफर परवेज व संतोष सिंह को छोड़ कर कुल 152 मानित सदस्य चुनावी प्रक्रिया में भाग लेंगे। 17 मार्च को आपत्ति पर सुनवाई एवं छटनी कार्य के बाद नाम वापसी की समय निर्धारित है। वहीं मार्च को सुबह 08ः00 बजे से अपराह्न 03ः00 बजे तक मतदान होगा। जबकी 04 बजे से मतगणना प्रारंभ की जायेगी। वहीं चतरा प्रेस क्लब चतरा के चुनाव के लिए तीन दिवसीय नामांकन प्रक्रिया के प्रथम दिन निर्वाची पदाधिकारी प्रवीण कुमार रस्तोगी, स्वतंत्र समिति सदस्य चन्द्रेश शर्मा, जफर परवेज तथा संतोष सिंह की उपस्थिति में पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए ठाकुर धीरेन्द्र प्रसाद तथा धर्मेंद्र पाठक, सचिव के लिए सूर्यकांत कमल, कोषाध्यक्ष के लिए सरफराज अहमद तथा सत्येंद्र मित्तल, कार्यकारिणी सदस्य के लिए अजय कुमार, मो. हेलाल उर्फ लक्की, शैलेश कुमार तथा रणधीर सिंह ने नामांकन प्रपत्र का क्रय किया। वहीं रणधीर सिंह ने नामांकन प्रपत्र भी जमा किया। श्री सिंह के प्रस्तावक मालिक बाबु व मुन्ना कुमार थे। साथ इनके साथ अन्य कई पत्रकार साथी शामिल थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *