न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर (चतरा)। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रतापपुर प्रखंड में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप अभियान चलाया जा रहा है। कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान क्षेत्र में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अजय कुमार दास के नेतृत्व में प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें शामिल महिला व पुरुष पहले मतदान फिर जलपान, लोकतंत्र का करो सम्मान, निज जिम्मेदारियों को अपनाकर, करेंगे मतदान हम हर अफवाह को ठुकरा कर, मतदान की शक्ति को जानो, समय रहते इसकी शक्ति को पहचानो जैसे नारे लगा रहे थे। मतदान केंद्र संख्या 231 के अनुभाग संख्या एक भारती टोला जोतडीह में बीएलओ संतोषी कुमारी ने मतदाताओं के बीच ईवीएम मार्गदर्शिका का वितरण करते हुए उन्हें ईवीएम व वीवीपैट के माध्यम से मतदान करने के तरीका बताया। बीडीओ श्री दास ने बताया कि कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर विशेष रूप से स्वीप अभियान चलाने की हिदायत संबंधित बीएलओ को दी गई है। लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पहले मतदान फिर जलपान, लोकतंत्र का करो सम्मान के नारे हुए बुलंद, बीडीओ के नेतृत्व में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








