न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। निरीक्षण के दौरान वन अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याओं को रखने के लिए दर्जनों भू-रैयतों का एक दल पहुंचने वाला था की अधिकारियों का काफिला निकल जाते देख सभी ग्रामीण उग्र हो गये। घोर नाराज़गी व्यक्त करते हुवे विरोध में जमकर नारेबाजी किया। बताया कि पूर्व ब्लॉक आवंटित कंपनियों द्वारा उनके साथ धोखा किया गया है। बगैर निर्धारित मुआवजा दिये बड़े पैमाने पर उनकी जमीनें गुमराह कर रजिस्ट्री तक करा ली गई हैं। वहीं वर्तमान में कोल ब्लॉक आवंटित कंपनी डालमिया द्वारा आउटसोर्सिंग कार्य नीलकंठ नामक कंपनी को दी गई है। जिसपर बिचौलियों के सहारे गुपचुप तरीके से काम निकालने के गंभीर आरोप लगाये। भू-रैयत नेता पवन उरांव ने बताया कि लोगों को दरकिनार कर कंपनी द्वारा काम निकालने की मंशा वे कभी सफल होने नहीं देंगे। नेहा केरकेट्टा ने नाराज़गी व्यक्त करते हुवे कहा कि कोल उत्खनन के लिए अपनी जंगल व जमीन की रक्षा के लिए अपनी जान न्यौछावर कर देंगे। मौके पर अनीता देवी, सुमन देवी, सुशीला देवी, आशा देवी, रमी देवी, सरस्वती देवी, ऋषि देवी, सूरजमणि देवी, चंद्रमणि देवी, सुखदेव महतो, पंकज उरांव, देवनारायण उरांव, संतोष महतो समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।
भू-रैयतों ने जताया आक्रोश, विरोध में की जमकर नारेबाजी
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








