व्यवहार न्यायालय, गुमला, में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित 11060 वादो का निपटारा तथा 27करोड़ 23लाख 36 हज़ार 53 रुपये राजस्व संग्रहित।*

Ajay Sharma
4 Min Read
WhatsApp Group Join Now

झारखण्ड /गुमला -नालसा एवं झालसा के निर्देशानुसार तथा माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गुमला, के मार्गदर्शन पर दिनांक 09/03/2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय, गुमला, में किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार चंधरियावी सहित मंचआसिन न्यायिक पदाधिकारीगण तथा बार उपाध्यक्ष, गुमला, के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निपटारे के लिए दस बेंचो का गठन किया गया था। मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि लोक अदालत मामलों को सुलझाने का त्वरित तथा सबसे सस्ता प्लेटफॉर्म है जहां विवाद दोनों पक्षों की सहमति से खत्म होता है तथा लोक अदालत से समाप्त मामलों का अपील भी नहीं होती है। उन्होंने लोगों से इस फोरम का उपयोग अपने मामलों के त्वरित निपटारे के लिए करने का आग्रह किया ताकि न्यायिक प्रक्रिया में लगने वाले समय की बचत हो सके। माननीय फैमिली जज शेषनाथ सिंह, ने कहा कि वर्ष में चार बार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है जिसे लोग लाभ उठाएं।
माननीय एडीजे प्रथम डी सी अवस्थी ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने मामलों को निपटारा कर खुशी-खुशी अपने घर जायें। पुराने तरह के वाद एवं नए तरह के वाद को निपटने के लिए उच्चतम न्यायालय से लेकर सिविल कोर्ट तक राष्ट्रीय लोक अदालत आज सभी जगह लगाया जा रहा है। माननीय एडीजे चतुर्थ श्री संजीव कुमार भाटिया ने कहा कि लोक अदालत में किसी प्रकार का शुल्क नहीं लगता है और दोनों पक्षों की सहमति से मामले का निष्पादन कर दिया जाता है इसमें समय की और पैसे की काफी बचत होती है।
बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री श्रवण साहू ने भी लोगों से अधिक मात्रा में अपने केस का निष्पादन करने का राष्ट्रीय लोक अदालत में लाभुकों को चिन्हित कर परिसंपत्तियों को वितरण भी किया गया अकसा जहां, छोटी कुमारी, सोनिया कुमारी को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत लाभ दिया गया। तथा लालजी उरांव, मन बहलगोप ,पूनम कुमारी को बैटरी संचालित तिपहिया साइकिल दिया गया। मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्रीमती निर्मला बरला के द्वारा किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 11060 मामलो का निष्पादन किया गया जिसमे 27,23,36053/- रुपये का राजस्व संग्रहित किया गया।
इस कार्यक्रम में , मनोज कुमार एडीजे द्वितीय,तथा भूपेश कुमार एडीजे तृतीय, सीजीएम मनोरंजन कुमार, एसीजेएम श्री पार्थ सारथी घोष, अनुमंडल न्यायिक पदाधिकारी श्री प्रणव कुमार एवं सुश्री जया स्मिता कुजुर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, शंभू सिंह सदस्य स्थाई लोक अदालत , लीगल एड डिफेंस काउंसिल के बुंदेश्वर गोप, विद्या निधि शर्मा, ईंदू पांडे,जितेंद्र सिंह,अधिवक्ता गण, प्रकाश कुमार, आशा पूनम ,मनीष कुमार तथा बैंकों के पदाधिकारी गण एवं अन्य विभाग से संबंधित पदाधिकारी एवं भारी संख्या में आम जन, इत्यादि उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *