न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को जिले के कुंदा प्रखंड अंतर्गत प्रसिद्ध ऐतिहासिक तीर्थ स्थल महादेव मठ में भगवान शिव की पूजा अर्चना व जलाअभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर गुफा में स्थापित शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अक्षत, चंदन, बेलपत्र इत्यादि से पूजा अर्चना कर भगवान शिव से मनवांछित फल मांगा। पूजा का यह शिलशिला अहले सुबह चार से शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। हिंदू मान्यता के अनुसार बताया जाता है कि शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से भक्तों को सुख-समृद्धि के साथ सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। वहीं दुसरी ओर शिवरात्रि पूजा के अवसर पर पशु मेला का आयोजन सरकारी स्तर पर किया गया। जिसमें भारी संख्या में पशुओं की खरीद-बिक्री की गई। मेला व तीर्थ स्थल महादेव मठ में विधि व्यवस्था के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कुंदा थाना प्रभारी नितेश कुमार प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम मुस्तैद रही। वहीं प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी व्यावसायिक संघ की ओर से पर्यटक स्थल के पास श्रद्धालुओं के लिए शरबत-पानी की व्यवस्था की गई थी।
महाशिवरात्रि पर तीर्थ स्थल महादेव मठ मे उमड़ी आस्था की भीड़, श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से की शिव की पूजा-अर्चना
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








