WhatsApp Group
Join Now
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर सड़क में मायाडीह के समीप नल जल योजना का रखा पाइप दुर्घटना का सबब बन गया है। गुरुवार को उक्त सड़क पर मायापुर के पास दूसरे वाहन को पास देने के कारण पिकअप वाहन पलटते पलटते बच गया।बताया गया ब्रह्मपुर से टेंट का समान ले वापस गिद्धौर जा रहा था। इसीबीच मायाडीह गांव के समीप एक भारी वाहन गुजर रहा था। जिसे पास देने के कारण नल जल योजना के तहत सड़क किनारे बिछाए गए पाइप में पिकअप वाहन पूरी तरह से फंस गया। और पलटते पलटते बच गया। 709 वाहन के सहयोग से पिकअप वाहन को खींचकर निकाला गया।








