झारखण्ड/गुमला -प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय घाटो बगीचा गुमला में 88 वीं शिव जयंती महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर प्रशासक दिलीप कुमार, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश सदस्य शकुंतला उरांव ,विकास पदाधिकारी पांचू साहू की उपस्थिति केंद्र में शिव ध्वज रोहन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। अतिथियों और संस्थान के भाई बहनों ने शिव ध्वज के नीचे संकल्प लिया कि भारत को एक दिन हम सब मिलकर स्वर्णिम भारत बनाकर ही रहेंगे। इस कार्यक्रम में उपस्थित महानुभावों एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। इसमें मुख्य रूप से पवन अग्रवाल , संजय अग्रवाल ,केदार भाई ,अमित भाई, मंगल भाई, सुधीर भाई बीके ममता, सुचिता, गीता ,बबीता एवं सैकड़ो भाई-बहन की उपस्थिति रही। इसी दौरान शिव शंकर की मनमोहक झांकी भी दिखाई गई। मौके पर दिलीप कुमार ने कहा कि मैं इस संस्थान में पहली बार आया हूं और इस तरह के सनातनी कार्य में मुझे आने में रुचि भी है। मुझे यहां आकर बहुत ही शांति व आनंद का अनुभव हुआ। साथ ही पंचू साहू ने कहा कि मैं अपने को धन्य महसूस कर रहा हूं कि मैं आज ऐसे दिव्य पवित्र स्थान में आना हुआ है । संचालिका ब्र.कु. शांति दीदी ने अपने संबोधन में कहा की शिवरात्रि एक ऐसा आध्यात्मिक त्यौहार है जिसमें समस्त मानव समुदाय को चाहे वह हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो, सभी को शुभकामना संदेश देता है कि हम अपने अंदर की छुपी हुई बुराई को पहचाने और सत्कर्म की ओर आगे बढ़े सही अर्थों में सच्चा शिवरात्रि वह होगा। जब हम अपने अंदर की अंधकार को मिटाकर हम प्रकाश की ओर अग्रसारित हो।
प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में 88 वीं शिव जयंती महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया*
By
Ajay Sharma
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








