WhatsApp Group
Join Now
न्यूज स्केल संवाददात, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के उप प्रमुख प्रीतम यादव एवं जिला पंचायत समिति संघ के लोगों ने अबुआ आवास में हो रहे अनियमिता को लेकर उप विकास उपयुक्त पवन कुमार मंडल को ज्ञापन सोपा है। ज्ञापन में लिखा है कि आवास व कच्चा मकान वाले व्यक्तियों को आवास मुहैया किया जाना था। किंतु ग्राम सभा में प्राथमिकता के आधार पर चयनित लोगों से अलग व्यक्तियों का जीओ टैग कर लाभुक चयनित किया गया है। जिसकी सूचना पंचायत समिति सदस्यों को नहीं है। ऐसे में जिसका भी जियो टैग किया गया है उसकी सूची प्रखंड के सभी पंचायत में उपलब्ध कराने व जांच कराने की मांग की है।








