न्यूज स्केल संवाददात
चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त पवन कुमार मण्डल की अध्यक्षता में आसन्न लोक सभा आम चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की गई। जिसमें आसन्न लोक सभा आम चुनाव 2024 की समीक्षा पीपीटी के माध्यम से करते हुए सभी नोडल पदाधिकारी, सहायतार्थ पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आम चुनाव 2024 अंतर्गत अपने-अपने कोषांगों के दिए गए कार्यों का निवर्हन करेंगे। प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि कर्मियों को प्रशिक्षण रोस्टर अनुसार समय-समय पर बेहतर रूप से दिया जाय। आगे उन्होने सभी नोडल पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी क्रियाशील कोषांग जहां गठित की गई है वहां अपने कोषांगों में सभी कार्यों का निष्पादन करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता अरविन्द कुमार, निदेशक डीआरडीए, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा, सिमरिया समेत सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं सहायतार्थ पदाधिकारी उपस्थित थे।
उप विकास आयुक्त ने सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी के साथ की बैठक, दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








