बीएलओ को मिला मतदाता से संबंधित प्रशिक्षण

0
140

न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय परिसर में संचालित सिंगल विंडो में शनिवार को लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव व अंचलाधिकारी राकेश सहाय मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची का वितरण करेंगे और समय से मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध करा देंगें। बीएलओ अपने बूथों पर मतदान से एक दिन पहले सभी तैयारी पूरी कर लेंगे, बूथों पर पोलिंग पार्टी की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे। मतदान के दिन दिव्यांग और वृद्धि मतदाताओं को मतदान करने में सहयोग भी करेंगे। शिविर में सुपरवाइजर, बीएलओ सहित अन्य उपस्थित थे।