WhatsApp Group
Join Now
न्यूज स्केल संवाददात
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के मंझगावा मुखिया सह दिशा सदस्य मंजित कुमार सिंह ने गुरुवार को नव नियुक्त थाना प्रभारी राहुल सिंह से औपचारिक भेंटकर पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया।इस दौरान मुखिया श्री सिंह ने क्षेत्र में बढते नशाखोरी व स्पीड ड्राइव पर प्रतिबंध लगाने की अपील की। वही थाना प्रभारी ने मुखिया श्री सिंह को आश्वस्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था व अमन चौन हेतु सभी तरह के प्रयास करेंगे। साथ हीं पुलिस-पब्लिक सम्बंध मधुर बनाने का हर प्रयास किया जाएगा। इसके लिए क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों व समाजसेवीयों का सहयोग की जरुरत है।








