झारखण्ड/गुमला- सरना प्रार्थना सभा प्रखंड समिति द्वारा इटकीरी गांव में सोमवार को दिन के 3 बजे लीव इन रिलेशन में रहने वाले 47 आदिवासी जोड़े का विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस क्रम में पहान पूजार द्वारा बिबाह कार्यक्रम को संपन्न कराई गई। मौके पर सरना प्रार्थना सभा झारखंड प्रदेश महासचिव बालकिशुन उराव ने कहां की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गरीब आदिवासी लीव इन रिलेशन में रहने वाले का सामूहिक विवाह कार्यक्रम कराया जा रहा है। जो अत्यंत ही गरीब असहाय परिवार से आते हैं ।जो परिवार शादी करने में सक्षम नहीं थे। वैसे लोगों को चिन्हित कर समाज के द्वारा सामूहिक शादी कराई गई। इस पर समाज के लोगों को और बढ़-चढकर हिस्सा लेने की जरूरत है।ताकि समाज में ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनको सहयोग कर सके। लाइव इन रिलेशन में रहने पर कई यातनाएं दोनो जोड़ो को सहना पड़ता था ।उससे उन्हें निजात मिलेगी। मौके पर ग्राम प्रधान सुरेश भगत, तीजनारायण उरांव, देवानंद भगत,कमल उरांव,सोमनाथ उरांव, लोकनाथ लोहरा,सुखराम उरांव ,सत्येंद्र उरांव,जाली देवी, अंजनी देवी, सारो देवी ,सुनीता देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।
सरना प्रार्थना सभा द्वारा लीव इन रिलेशन में रहने वाले 47 आदिवासी जोड़े का इटकिरी गांव में कराया विवाह
By
Ajay Sharma
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








