न्यज स्केल संवाददाता
चतरा/प्रतापपुर। उपायुक्त अबु इमरान रविवार को प्रतापपुर प्रखंड का औचक दौरा कर मुख्यालय के रामपुर व प्रतापपुर पंचायत में चयनित अबुआ आवास समेत अन्य योजनाओं की गहन जांच की। प्रतापपुर पहुंचने पर उपयुक्त ने सर्वप्रथम प्रखंड कर्मियों व पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्वाचन के कार्यों को लेकर प्रखंड क्षेत्र में चल रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत गतिविधि की बिंदुवार समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कहा जिन मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत कम है। उन क्षेत्रों में व्यापक जागरूकता अभियान चला कर मतदाताओं को जागरूक करें। साथ 80 प्लस आयुवर्ग, दिव्यांग व आदिम जनजाति परिवारों के टोला में भी विशेष रूप से जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। तत्पश्चात प्रखंड कार्यालय में नवनिर्मित एफसीआई खाद्यान्न गोदाम व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण के क्रम में निर्माण हो रहे अस्पताल में लगने वाले सामग्री की जांच कर निर्माण कार्य में गुणवत्तायुक्त सामग्री का ही प्रयोग करने का निर्देश दिया।

उसके बाद उपायुक्त ने प्रतापपुर पंचायत के पक्का गढ़, सुढ़ी मुहल्ला, बरवाटोला जाकर अबुआ आवास के लाभुकों से मिलकर भौतिक सत्यापन किया। उसके बाद वे सीधे रामपुर पंचायत के गेड़े गांव पहुंचे, जहां अबुआ आवास के लाभुकों से मिलकर उनके रहन सहन, आय के साधन व पेयजल समस्या के बारे में बातचीत की। उपायुक्त से मिलकर ग्रामीण काफी खुश दिखे। वापसी के क्रम में जोगियारा पंचायत के लोगों ने उपायुक्त से मुलाकात कर पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं की जांच करने की मांग की। पंचायत के उप मुखिया उमेश भारती ने उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंप कर पंचायत के मुखिया आशीष भारती द्वारा बुआ आवास में की जा रही अनियमितता से अवगत कराया। उप मुखिया ने ज्ञापन में कहा कि मुखिया अपने नजदीकी लोगों को अबुआ आवास का लाभ दे रहे हैं। जबकि ये लोग सुखी संपन्न हैं। वहीं ऐसे लोग अबुआ आवास के लाभ से वंचित रह गए हैं जो या तो बेघर है अथवा कच्चे खपरैल मकान में रह रहे हैं। उपायुक्त के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास, अंचलाधिकारी नित्यानंद दास, थाना प्रभारी कासिम अंसारी शामिल आदि शामिल थे।








