न्यूज स्केल संवाददाता, इंद्रदेव ठाकुर
कन्हाचट्टी(चतरा)। चतरा जिले के कन्हाचट्टी प्रखंड अंतर्गत तुलबुल पंचायत भवन में मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि वृद्धावस्था के माध्यम से पात्रता रखने वाले योग्य लाभुकों को आच्छादित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 20-21 एवं 22 फरवरी तक शिविर का आयोजन करवाया जा रहा है। इस योजना का लाभ 50 से 60 आयु वर्ग के महिलाओं अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति सहित अन्य वर्ग के योग लाभुकों को दिया जा रहा है। जिसमें पंचायत के मुखिया लीलावती देवी व पंचायत सेवक मुकेश कुमार मुखिया पति जय नंदन भारती के द्वारा दर्जनों योग्य वृद्धा पेंशन का फॉर्म जमा कर निष्पादन करने का कार्य किया गया। पेंशन योजना के अंतर्गत वैसे योग्य लाभुक फायदा ले सकते हैं। जिनकी उम्र 50 से 60 वर्ष के महिला चाहे वह जिस वर्ग के हो एवं पुरुष के लिए अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लिए जिनका उम्र 50 से 59 वर्ष के लोगों के लिए है। जिन्हें दस्तावेज आधार, वोटर आईडी, पासबुक व जाति का लगाना अनिवार्य किया गया है।
मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना कोलेकर शिविर का आयोजन
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








