*नेशनल लीगल सर्विस डे तथा सौ दिवसीय जागरूकता सह आउटरीच कार्यक्रम के तहत गुमला जिला के घाघरा ब्लॉक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा लगाया गया विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर।*

0
102

झारखण्ड/गुमला- नेशनल लीगल सर्विस डे तथा सौ दिवसीय जागरूकता सह आउटरीच कार्यक्रम के तहत झालसा के निर्देश पर तथा माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला, श्री संजय कुमार चधरियावी के मार्गदर्शन में डालसा गुमला के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से घाघरा ब्लॉक में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया।
घाघरा प्रखण्ड कार्यालय में आयोजित शिविर का उद्घाटन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार पार्थ सारथी घोष तथा घाघरा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।मौके पर उपस्थित डालसा सचिव श्री पार्थ सारथी घोष ने बताया कि आज के दिन को पूरे देश में नेशनल लीगल सर्विस डे के रूप में मनाया जा रहा है तथा इस अवसर को उपयोग लोगों को यह बताने के लिए किया जा रहा है कि किस तरह विधिक सेवा प्राधिकार गरीबों को निशुल्क न्याय उपलब्ध कराता है तथा जरूरतमंदों की मदद करता है। इसी अवसर में आज इस कैंप का भी आयोजन किया गया है ताकि निशक्त हकदार व्यक्तियों तक सरकारी लाभ पहुंचाया जा सके तथा जागरूक किया जा सके कि गरीबी और अशिक्षा वर्तमान समय में उनके अधिकारों को प्राप्त करने के लिए बाधा नहीं है तथा तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार उनकी मदद के लिए हमेशा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि समाज में फैली सामाजिक कुरीति जैसे डायन प्रथा, बाल विवाह, बाल मजदूरी, आदि को रोकना भी है।प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, गुमला ने शिविर में उपस्थित लोगों से कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कई योजनाए चलायी जा रही है परन्तु जानकारी के आभाव में लोग उसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं ऐसे में डालसा द्वारा सशक्तिकरण शिविर लगाकर लाभुकों को ना सिर्फ योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है बल्कि उन्हें शिविर के माध्यम से योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है। उन्होंने सरकार द्वारा चालायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनओं की जानकारी भी दी।

*नेशनल लीगल सर्विस डे के मौके पर उत्कृष्ट कार्यों के लिए पैनल अधिवक्ता तथा पी एल भी पुरस्कृतः-*

नेशनल लीगल सर्विस डे के उपलक्ष्य पर डालसा गुमला के द्वारा पैनल अधिवक्ता तथा पी एल भी के लीगल ऐड के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यो कि सरहना करने के उद्देश्य से सुधीर कुमार पांडे तथा इंदू पांडे को बेस्ट पैनल अधिवक्ता तथा पी एल भी श्रीमती नीलम लकड़ा को बेस्ट कम्युनिटी पी एल भी के रूप में पुरस्कृत किया गया।

*डालसा सचिव एवं अतिथियों ने स्टॉलों का लिया जायजा*
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने स्टॉलों का जायजा लिया एवं पुरे कार्यक्रम के दौरान यह सुनिश्चित कराया गया और जरूरतमंदों की मदद की जा सके। शिविर में उपस्थिति लोगों ने विभिन्न स्टॉलों में उपस्थित विभागों के द्वारा दिये कि लाभुक जाने वाले योजनाओं के बारे में न सिर्फ जानकारी ली बल्कि उसका लाभ भी उठाया।
*परिसंपत्ति वितरण:-*
कैंप के दौरान लगभग 68 लाभुकों के बीच 08 लाख 50 हजार की परिसंपत्ति का वितरण किया गया।
इसके अलावे कार्यक्रमों में स्थायी लोक अदालत के सदस्य शम्भु सिंह, अधिवक्तागण इंदु पांडे, जितेन्द्र सिंह, सुधीर कुमार पांडे, डॉ अरविंद कुमार एक्का, पी एल भी नीलम लकड़ा, जसिंता कुजुर, मंगलेश्वर उरांव तथा काफी संख्या में ग्रामीण लोगों ने भाग लिया।