मुखिया के नेतृत्व में 18 किसानों के बीच सरसो बीज का किया गया वितरण

0
84

मुखिया के नेतृत्व में 18 किसानों के बीच सरसो बीज का किया गया वितरण

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पहरा पंचायत के केंदुआ गांव में मुखिया बेबी देवी के नेतृत्व में बुधवार को 18 किसानों के बीच सरसों बीज का वितरण किया गया। इस दौरान मुखिया ने किसानों को बीज से सम्बंधित कई जानकारी ददी। मौके पर एटीएम दीनदयाल प्रसाद, बीटीएम, किसान मित्र सहित कई किसान उपस्थित थे।