टोटाम्बी में कर्मा पूर्व संध्या कार्यक्रम में बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा ने की शिरकत

0
127

झारखण्ड/गुमला- टोटाम्बी गांव में शुक्रवार को कर्मा पूर्व संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशनपुर विधायक चमरा लिंडा शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र से 62 खोड़हा दल पारंपरिक वेशभूषा के साथ शामिल हुए जहां नृत्य गीत प्रस्तुत किये।मौके पर उपस्थित विशनपुर विधायक चमरा लिंडा ने कहा कि हमें अपने संस्कृति सभ्यता परंपरा रीति रिवाज को संजोय के रखने की जरूरत है। जल जंगल जमीन कि हम सभी को संरक्षण करने की जरूरत है। हम सभी प्रकृति के पूजन है। समाज के लोगों को एकजुट होकर रहने की जरूरत हसि ताकि सभी संरक्षित रह सकेंगे ।वही श्री लिंडा ने यह भी कहा कि राजा जमीदार आए हम सभी को गुलाम बनाएं और हम लोग का संस्कृति सभ्यता को बदल के रख दिया। हमें अपने संस्कृति सभ्यता को बचा के रखने की जरूरत है एकजुट करने की जरूरत है जैसा हमारे पूर्वजों ने बताया था। कोई अतिथियों द्वारा सभी खोल दल को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व अतिथियों का पारंपरिक रीति रिवाज के साथ स्वागत करते हुए मंच तक लाया गया जहां समाज का अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों में शिवराम कच्छप, संतोष तिर्की, देवेंद्र तिर्की, विधायक प्रतिनिधि संजीव उराव, मुखिया विनोद उराव, चंद्रदेव उराव सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।