जलावन के लिए कोयला लाने गई महिला के साथ पुरुष सुरक्षा कर्मी ने किया दुर्व्यवहार, कार्रवाई की मांग

0
102

जलावन के लिए कोयला लाने गई महिला के साथ पुरुष सुरक्षा कर्मी ने किया दुर्व्यवहार, कार्रवाई की मांग

टंडवा (चतरा) शशि पाठक। टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र से जलावन के लिये कोयला चुनने गई एक महिला के साथ एक पुरुष सुरक्षाकर्मी द्वारा छीना-झपटी व जोर जबरदस्ती करने का एक मामला प्रकाश में आया है। वहीं दो दिनों से सोशल मीडिया में लगातार वीडीयो तेजी से वायरल हो रहा है एवं लोग दोषी पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार महिला सीसीएल के चंद्रगुप्त कोल परियोजना क्षेत्र के पचड़ा गांव की रहने वाली है जो बुधवार सुबह जलावन के लिये कोयला चुनने गई थी। जहां परियोजना क्षेत्र में कार्यरत सिमरिया के सबानो गांव का एक सुरक्षाकर्मी ने उसके साथ काफ़ी अपमानजनक दुर्व्यवहार किया। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते हीं लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। कसियाडीह पंचायत समिति सदस्य राजेश चौधरी ने बयान जारी करते हुवे कहा कि महिला के साथ पुलिस सुरक्षाकर्मी का अपनाया गया व्यवहार शर्मनाक है। प्रबंधन त्वरित संज्ञान लेते हुवे समुचित कार्रवाई नहीं करती है तो आंदोलन किया जाएगा। वहीं राजद प्रखंड अध्यक्ष नीरज तिवारी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुवे कहा है सीसीएल प्रबंधन व प्रशासन त्वरित संज्ञान लेते हुवे आरोपी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करे। भुक्तभोगी महिला ने भी बड़ा आरोप लगाते हुवे बताया कि कई बाहरियों द्वारा मोटरसाइकिल से बड़े पैमाने पर कोयले की ढुलाई की जाती है। जिनसे रुपये लेकर छोड़ दिया जाता है। जबकि आये दिन परियोजना क्षेत्र के महिलाओं के साथ ऐसा दुर्व्यवहार होता है। इस मामले में जीएम अमरेश सिंह ने कहा कि सुरक्षाकर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा था। परियोजना क्षेत्र से कोयला ले जाना जुर्म है।