मनोज मिश्रा लोहरदगा। हिन्दी दिवस के अवसर पर डायट चीरी द्वारा जिले के विभिन्न प्रखण्डों के विद्यालयों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वर्ग- 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं में क्विज, निबन्ध लेखन एवं वाचन सम्पन्न कराया गया। सदर प्रखण्ड के प्रोजेक्ट उच्च वि. कुज्जी, कुडू प्रखण्ड के रा .उत्क्रमित उच्च विद्यालय, कैरो प्रखण्ड के प्रोजेक्ट उच्च वि. हनहट, भण्डरा प्रखंड के +2 उच्च वि. ब्राहणडीहा चट्टी, सेन्हा प्रखंड के रा. बुनियादी उक्रमित उच्च विद्यालय सेन्हा, किस्को प्रखण्ड के रा. उत्क्रमित ऊर्दू उच्च वि. चरहू एवं पेशरार प्रखण्ड में प्रोजेक्ट उच्च वि. मक्का में हिन्दी दिवस पर संकाय सदस्यों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। डायट प्राचार्य अभिषेक बड़ाइक के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में हिन्दी का महत्व एवं जनमानस की भाषा में सभी का योगदान पर विशेष बल दिया गया। मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने में संकाय सदस्यों श्रीमती अमृता सिन्हा, श्याम बिहारी महतो, विजय बैठा, महबूब आलम, ललिता कुमारी और विभिन्न विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।