साक्षरता से ही देश और समाज का विकास होता है- शंकर जाजोदिया

0
148

झारखण्ड/ गुमला -साक्षरता से ही देश और समाज का विकास होता है, निरक्षरता एक अभिशाप है उक्त बातें शंकर लाल जाजोदिया अध्यक्ष लायंस क्लब गुमला ने साक्षरता दिवस के मौके पर सांता पब्लिक स्कूल के स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कही उन्होंने बच्चों और टीचर्स को बताया साक्षरता के महत्व और लाभ के प्रति जागरूक करने और शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करने के लिए हर साल अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता है। साक्षरता दिवस एक वैश्विक स्तर पर मनाया जाने वाला दिन है, जिसे हर साल सितंबर महीने में मनाते हैं। इस मौके पर समाज में शिक्षा का प्रचार प्रसार किया जाता है।, वही मोके पर पी आर ओ लायन हेमंत कुमार ने कहा साक्षरता से ही हमारा विकास हो सकता है, आज देश में निरक्षरता है,लोगो को जागरूक होना है और मिलजुल कर निरक्षरता अभिशाप को दूर भगाना है, साक्षर भारतसशक्त भारत, मौके पर स्कूली बच्चों के बीच मै एक-एक कॉपी, पेंसिल का वितरण किया गया, वही स्कूली टीचर्स हिमा कुमारी, जासिंता बेक, बीना देवी, रजनी सिन्हा, अंकिता कुमारी सहित स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।