2 किलो गीला अफीम के साथ एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

0
162
2 किलो गीला अफीम के साथ एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
सिमरिया (चतरा)। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने 2 किलो 100 ग्राम गीला अफीम के साथ एक तस्कर को शिला ओपी क्षेत्र से गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार प्रियदर्शी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि सिमरिया थाना के शिला ओपी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हाहे के कामेश्वर गंझू के घर में भारी मात्रा में अवैध अफीम बिक्री हेतु रखा गया है। सूचना के आलोक में मेरे नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया और टीम ने छापामारी के दौरान कामेश्वर गंझू के खपरैल घर में पारदर्शी प्लास्टिक में 2 किलो 100 ग्राम गिला अवैध अफीम एवं दो पारदर्शी प्लास्टिक में काला भूरा रंग का पदार्थ जिसका वजन 1 किलो 300 ग्राम बरामद करते हुए कामेश्वर को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सिमरिया थाना कांड संख्या 154 /23 दर्ज कर तस्कर को न्यायालय में प्रस्तुत करने के उपरांत जेल भेज दिया गया। छापामारी टीम में शिला ओपी प्रभारी रामदेव वर्मा, सअनी विद्यानंद शर्मा सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।