झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की हुई बैठक
गिद्धौर(चतरा): गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित सूर्य मंदिर परिसर में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में प्रभारी जिला मीडिया प्रभारी उगन भुइंया मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के सदस्य प्रदीप कुमार व संचालन दर्शन दांगी ने किया। इस दौरान बैठक में उपस्थित लोगों को आगामी 27 अगस्त को झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो के आगमन पर चतरा के बाबा घाट में आयोजित कार्यक्रम की जानकारी दी गई। उपस्थित ग्रामीणों को कार्यक्रम की रूपरेखा व तैयारी को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए दलगत भावना से उपर उठ कर प्रखंड वासियों को कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई। बैठक में मुखिया निर्मला देवी, महादेव दांगी, कैलाश दांगी, सुरेश दांगी, अभिमन्यु कुमार, रंजित कुमार, पिंटू कुमार, शशि कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।