- बीडीओ ने किया सोनिया मध्य विद्यालय मतदान केंद्र का निरीक्षण
इटखोरी(चतरा)। इटखोरी प्रखंड अंतर्गत धुना पंचायत के सोनिया मध्य विद्यालय मतदान केंद्र 236 और 237 का प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बांकिरा ने निरीक्षण किया। मतदान केंद्र की जर्जर स्थिति को देखते हुए धुना मुखिया सोनी कुमारी की अध्यक्षता में ग्रामीणों के साथ बैठक की। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी को जानकारी देते हुए बताया गया कि सोनिया मध्य विद्यालय का मतदान केंद्र जर्जर स्थिति में है। ऐसे में बच्चों को पठन पाठन के साथ मतदान करने में ग्रामीणों को बड़े हादसा का डर सताते रहता है। ग्रामीणों ने बीडीओ से विद्यालय परिसर के रिपेयरिंग की मांग की। जिसपर बीडीओ ने कहा कि अपनी ओर से कोशिश करेंगे कि जर्जर मतदान केंद्र का तुरन्त जीर्णाेद्धार किया जाय। बैठक में पंचायत सेवक बिनोद सिंह, प्रमोद कुमार ,महेंद्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, सुधीर सिंह, मुखिया सोनी कुमारी, रामाशंकर पासवान, राजीव नयन पांडेय, बलराम सिंह आदि उपस्थित थे।