बाल संरक्षण आयोग की टीम ने किया कस्तूरबा छात्रा मौत मामले की जांच, टीम में सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष व संबंधित पदाधिकारी थे शामिल

0
766

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर (चतरा)। झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम गुरुवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गिद्धौर पहुंची। टीम ने विद्यालय की 12 वीं की छात्रा नेहा की मौत मामले में विद्यालय में विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली। छात्राओं, शिक्षिकाओं व अन्य सहयोगी स्टाफ से अलग-अलग पूछताछ की।

आयोग की टीम में सदस्य मिनहाजुल हक, डॉ. आभा बीरेन्द्र अकिंचन के साथ सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष धनंजय तिवारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुरमुनी कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्रा, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाइक, डीसीपीओ अरूणा प्रसाद शामिल थे। विद्यालय में लगभग 3 घन्टे तक आयोग की टीम ने अलग अलग जानकारी ली।

आयोग की टीम मृतक नेहा के गांव सिंदुवारी भी पहुंची। यहां उसके परिजनों से पूछ ताछ की। टीम के सदस्य डॉ. अंकिंचन ने बताया कि कई बिंदुओं पर गहन पूछ ताछ की गई है। इसकी रिपोर्ट तैयार की जायेगी। उन्होंने कहा कि मामले को अनावश्यक तूल न दें।

विद्यालय में शैक्षणिक माहौल को बनाएं रखने में सहयोग करें। मौके पर एसडीपीओ अशोक कुमार प्रिदर्शी, सीओ जयशंकर पाठक, बीडीओ संजीत कुमार सिंह, थाना प्रभारी कन्हैया कुमार यादव व अन्य शामिल थे।