सिमरिया डिग्री महाविद्यालय में 8 वां स्थापना दिवस एवं कारगिल विजय दिवस मनाया गया

0
166

न्यूज स्केल संवाददात
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड के बानासाड़ी ग्राम में स्थित डिग्री महाविद्यालय सिमरिया में बुधवार को 8 वां स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के द्वारा कारगिल विजय दिवस मनाया गया। प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बिनोद बिहारी द्वारा मुख्य अतिथि अशोक कुमार प्रबंधक कार्मिक आम्रपाली-चंद्रगुप्त क्षेत्र सीसीएल को शॉल एवं पुष्पगुच्छ देकर तथा अनुप कुमार भगत प्रबंधक कार्मिक आम्रपाली को सचिव अखिलेश कुमार सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रबंध समिति के सदस्यों को भी महाविद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य रविंद्र बक्शि एवं प्रबंधन समिति द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि को महाविद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा मांग पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर वृक्षारोपण, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल- कूद का आयोजन किया गया। बिजेता खिलाडियों को विश्वविद्यालय प्रतिनिधि देवेन्द्र प्रसाद द्वारा पुरस्कृत किया गया। महाविद्यालय प्रबंधन के कार्यकारिणी सदस्य बालदेव ठाकुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण उपस्थित थे।