
न्यूज स्केल संवाददता
चतराः झारखंड अधिविध परिषद् रांची द्वारा मॉडल महाविद्यालय चतरा के प्राचार्य सह परिषद् प्रतिनिधि रामानंद पाण्डेय को रामनारायण स्मारक इंटर महाविद्यालय हंटरगंज के शासीनिकाय का सचिव मनोनीत किया गया है। उक्त मनोनय जैक ने पत्रांक जेएस/ 2498/2021 द्वारा शासी निकाय के पुनर्गठन का निर्देश दिए जाने के बाबजूद महाविद्यालय शासी निकाय द्वारा पुनर्गठन के पश्चात शिक्षक प्रतिनिधि, दान दाता सदस्य, शिक्षाविद् तथा अध्यक्ष एवं सचिव की कोई सुचना झारखंड अधिविद्य परिषद को जानकारी नहीं दिए जाने एवं महाविद्यालय के विरुद्ध वित्तीय अनियमिता के संबंध में बार-बार परिवाद् द्वारा पत्र देने के बाबजूद अब तक महाविद्यालय शासी निकाय का पुनर्गठन नहीं किए जाने के कारण महाविद्यालय संचालन हेतु डॉ. पांडेय को सचिव मनोनीत किया गया है। साथ ही निर्देश दिया गया है कि महाविद्यालय से संबंधित सभी विवादित मामले का निष्पादन एवं पूर्ण शासी निकाय के पुनर्गठन करना सुनिश्चित करेंगे। महाविद्यालय में अनेक अड़चनें व वितीय अनियमितता के संदेश प्रोफेसर योगेश्वर राम के पत्राचार द्वारा प्राप्त होने पर अधिविध परिषद् द्वारा डॉ. पांडेय को रामनारायण स्मारक इंटर महाविद्यालय हंटरगंज शासी निकाय का सचिव मनोनीत करते हुए निर्देश दिया है कि महाविद्यालय के सभी विवादित मामलों का निष्पादन के साथ कमिटी का गठन करना सुनिश्चित करेंगे। डॉ. पाण्डेय को सचिव बनने पर महाविद्यालय कर्मियों नें बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।